टाटा टिगोर को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाए दाम

Tuesday, Jan 16, 2024 - 12:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने अपनी टिगोर गाड़ी की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं XE मैनुअल, XZ प्लस LP मैनुअल और XZA प्लस LP ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके अलावा CNG मॉडल के वेरिएंट्स 5,000 से 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं। अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।


पावरट्रेन


टिगोर में CNG किट विकल्प के साथ 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।


फीचर्स


इस गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, ऑप्शनल रियर पार्किंग कैमरा, ट्विन एयरबैग, पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Parminder Kaur

Advertising