6.42 लाख की कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ टाटा टियागो NRG का  XT वेरिएंट

Wednesday, Aug 03, 2022 - 02:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने देश में Tiago की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करते हुए Tiago NRG के XT वेरिएंट को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 6.42 लाख रुपए रखी गई है। इस नए वेरिएंट को लेकर कंपनी का कहना है कि युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस कार का प्रोडक्शन किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि इसमें नए इंटीरियर डिज़ाइन के साथ-साथ कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

अगर फीचर्स की बात करें तो नए XT वेरिएंट में 3.5 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम,स्टीयरिंग माउटिंग कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,फ्रंट फॉग लैंप्स आदि से लैस होने वाली है। फीचर्स के अलावा इसके इंटीरियर को चारकोल ब्लैक स्कीम में डिज़ाइन किया गया है। वहीं इसके एक्सटीरियर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें rugged black cladding, black roof with rails को  शामिल करते हुए इसमें 181 मिमी का अच्छा-खासा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।   

नई Tiago NRG में मौजूदा मॉडल के समान ही 1.2 लीटर का नेचुरली ऐस्पीरेटिड,3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 84Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।

 

 

Akash sikarwar

Advertising