डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ टाटा सफारी फेसलिफ्ट का स्मार्ट (O) वेरिएंट

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 10:24 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में सफारी फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया था। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। नई टाटा सफारी में स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ वेरिएंट्स मिलते हैं। इसका स्मार्ट (O) वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। 


फीचर्स 

PunjabKesari
इस कार में सीट हाइट एडजेस्टेबल, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, 60:40 डिवाइडेड सेकंड लाइन सीट्स ,6 एयरबैग, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM, थ्री लाइन AC वेंट ,कनेक्ट एलईडी डीआरएल और टेल लाइट्स, टीपीएमएस और बॉस मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।


इंजन

PunjabKesari
इसमें 2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा और 16.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur