टाटा पंच को घर लाने के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, सामने आया वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 10:29 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की पंच के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। इस कार की बुकिंग के बाद डिलीवरी के लिए 4 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं इसके CNG वेरिएंट के लिए 12 सप्ताह तक इंतजार पड़ सकता है। 


सुविधाएं

PunjabKesari
टाटा पंच 2021 में लॉन्च की गई थी। यह 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह गाड़ी अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इसमें ह्यूमैनिटी लाइन ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और आकर्षक बंपर दिया गया है। वहीं कार के पीछे रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट दी गई है। साथ ही केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर है।

 
पावरट्रेन

PunjabKesari
टाटा पंच में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ CNG वेरिएंट भी आता है, जिसमें पावरट्रेन 75.94bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क पैदा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News