लॉन्च के बाद पहली बार बढ़ी Tata Punch की कीमतें, जाने कितना आया अंतर

Thursday, Jan 20, 2022 - 08:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क। Tata Motors ने पिछले साल अक्टूबर में Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया था। यह Tata के इंडियन लाइन-अप में सबसे छोटा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। अब, अपने ऑफिशियल लॉन्च के तीन महीने बाद टाटा मोटर्स ने टाटा पंच की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, इसके कुछ वेरिएंट की कीमतों में कटौती भी की गई है। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टाटा पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की नई कीमतें और पुरानी कीमतें-

Variant Old Price New Price Difference
Pure Rs 5.49 lakh Rs 5.64 lakh +Rs 15,000
Adventure Rs 6.39 lakh Rs 6.49 lakh +Rs 10,000
Adventure AMT Rs 6.99 lakh Rs 7.09 lakh +Rs 10,000
Accomplish Rs 7.28 lakh Rs 7.39 lakh +Rs 11,000
Accomplish AMT Rs 7.89 lakh Rs 7.99 lakh +Rs 10,000
Creative Rs 8.48 lakh Rs 8.38 lakh – Rs 10,000
Creative AMT Rs 9.08 lakh Rs 8.98 lakh – Rs 10,000

बता दें कि टाटा पंच चार ट्रिम लेवल में अवेलेबल है, जैसे- प्योर, एडवेंचर, एकम्पलिश और क्रिएटिव। ऊपर की लिस्ट में आप देख सकते हैं कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपये की कटौती की है। टाटा पंच की नई कीमतें अब 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 8.98 लाख रुपए तक जाती है।

Akash sikarwar

Advertising