टाटा नेक्सॉन को मिले पांच नए एएमटी वेरिएंट

Thursday, Mar 28, 2024 - 05:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन लाइनअप में विस्तार करते हुए पांच नए एएमटी वेरिएंट जोड़े हैं। नेक्सॉन पेट्रोल-एएमटी रेंज की कीमत अब स्मार्ट+ ट्रिम के लिए 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल-एएमटी एडिशन की कीमत अब प्योर ट्रिम के लिए 11.80 लाख रुपये है।

 फीचर्स-

बेस नेक्सॉन स्मार्ट+ वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले क्नेटेविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर, ड्राइव मोड, 6 एयरबैग, ईएससी और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएं दी हैं। इसका प्योर ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, रूफ रेल्स, रियर एसी वेंट, टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल, व्हील कवर, एक बुना हुआ रूफ लाइनर, 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस कमांड जैसी सुविधाओं से लैस है।

पावरट्रेन

हुड के तहत, नेक्सॉन में 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 115hp, 260Nm, 1.5-लीटर डीजल यूनिट दिया है। वेरिएंट के आधार पर पेट्रोल 6-स्पीड एएमटी, 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, डीजल 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

राइव्लस-

टाटा नेक्सन का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से है।

Radhika

Advertising