एक बार फिर Tata Nexon EV में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 04:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की कारों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। Tata Nexon EV कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की खबर सामने आई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
तस्वीरों में Tata Nexon EV में लगी आग को देखा जा सकता है। दमकल कर्मी कार के बोनट के नीचे आग बुझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है और वह बाल-बाल बच गए हैं। ये घटना पुणे की है। पुणे में Reliance Mart कटराज चौक के सामने एसयूवी के बोनट के नीचे आग लगी। अभी कार में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
बता दें इससे पहले भी Tata Nexon EV में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें जून 2022 में मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर खड़ी Tata Nexon EV में आग लग गई थी। आग कार के नीचे से शुरू हुई। ऐसे में माना जा रहा था कि एसयूवी की बैटरी खराब हो गई थी और किसी तरह उसमें आग लग गई थी। इसे बाद टाटा मोटर्स ने इस घटना को लेकर बयान भी जारी किया था।