6 अक्टूबर से टाटा मोटर्स शुरू करेगी हैरियर, सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग्स, कंपनी ने जारी किया टीज़र

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:59 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Tata Motors जल्द ही हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की बिक्री शुरू करने वाली है। इन अपकमिंग मॉडल्स के लिए कंपनी ने टीज़र जारी किया है। वहीं 6 अक्टूबर से इसके लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। इन दोनों एसयूवीस को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पाई शॉट्स के अनुसार इनमें कुछ बदलाव किए जाएंगे।

PunjabKesari

अपडेट्स की बात करें तो इसमें नया फ्रंट बंपर, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नए लुक वाली ग्रिल में कॉन्ट्रास्ट पियानो ब्लैक फिनिश के साथ हॉरिजॉन्टल स्लैट्स मिलने की उम्मीद है। रियर में शार्प डिज़ाइन, एक कनेक्टेड लाइट और टेलगेट के स्टाइल में भी मामूली बदलाव  मिलने की उम्मीद है।

हुड के तहत, दोनों एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जिसे  6-स्पीड मैनुअल या 6- स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़े जाने की उम्मीद है। फिलहाल ज़्यादा जानकारी के लिए अभी लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News