2030 तक टाटा की सीएनजी गाड़ियों की सेल में होगी 30% की हिस्सेदारी

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 12:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Tata Motors को आने वाले समय में सीएनजी गाड़ियों से लेकर भारी उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि 2030 तक CNG की कुल बिक्री में 30% की हिस्सेदारी होगी। कार निर्माता को इस दशक के अंत तक EVs, CNG कारों और पेट्रोल वाहनों की बाजार हिस्सेदारी लगभग बराबर होने की उम्मीद है।

टाटा के पैसेंजर व्हीकल्स डिवीजन के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा है कि दशक के अंत तक सीएनजी की पहुंच 10% से बढ़कर 25% होने की उम्मीद है। सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद, 27% की समग्र बाजार वृद्धि की तुलना में इस खंड में 52% की वृद्धि हुई। Tata वर्तमान में Tiago, और Tigor के CNG एडिशन मार्केट में उपलब्ध हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News