टाटा मोटर्स ने सफारी के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में की 7,000 रुपये बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 04:25 PM (IST)

ऑटो  डेस्क: Tata Motors ने अपनी थ्री-रो एसयूवी Safari के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत को बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 9-ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में पेश किया था। जिसमें कंपनी ने XMA और XZA वेरिएंट की कीमतों में 3,000 रुपए और XTA+ की कीमतों में 7,000 रुपये की वृध्दि की है। बाकी ऑटोमैटिक वैरिएंट्स के मूल्यों में भी 2000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, इसके साथ सफारी के मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

PunjabKesari

कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बयान देते हुए कंपनी ने कहा कि यह फैसला कच्चे माल, स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं की लगातार बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले भी यह देखा गया है, Maruti Suzuki, Citroen, Mercedes-Benz और Audi अगले साल से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। 

PunjabKesari

जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स जनवरी में अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2.5%की बढ़ोतरी करेगा। जिसके बाद मिडियम और हेवी कॉर्मशियल व्हीकल्स की कीमतों को बढ़ाया जाएगा।

इस एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।इसके अलावा इसमें 3-ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं।टाटा मोटर्स मे इस एसयूवी को 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में पेश किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News