Swiggy ने टीवीएस मोटर्स से की साझेदारी, जानिए क्या है कारण

Friday, Jan 14, 2022 - 04:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टीवीएस मोटर्स और जानी- मानी फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy  ने हाल ही में एक MOU साइन किया है। जिससे अब से Swiggy अपने कस्टमर्स तक खाना टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर के माध्यम से पहुंचाएगी। Swiggy के सीईओ ने कहा कि हमारे इस साझेदारी के तहत स्विग्गी  के डिलीवरी fleet में टीवीएस के स्कूटरों को शामिल किया जाएगा,जहां इनका अपयोग फूड डिलीवरी और दूसरी ऑन डिमांड सर्विसेस के लिए भी किया जाएगा।

इस दौरान TVS मोटर कंपनी की फ्यूचर मोबिलिटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मनु सक्सेना ने कहा, “ग्राहकों को ग्रीन और कनेक्टेड वाहन डिलीवर करने के लिए TVS काफी आगे हैं। स्विगी के साथ हमारी साझेदारी से ग्राहकों में भी ईवी खरीदने की भावना बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम इस साझेदारी के तहत साथ मिलकर काम करेंगे ताकि यह कंपनी के लिए एक बेहतर प्लान साबित हो सके। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा की टीवीएस मोटर कंपनी अपने कस्टमर्स को एटमॉस्फेयर और मोबिलिटी के लिए लगातार जागरूक कर रही है।


 

 

Piyush Sharma

Advertising