टेस्टिंग के दौरान नज़र आई Suzuki V-Strom 800 DE
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 04:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Suzuki V-Strom 800 DE को पहली बार भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। सुजुकी ने V-Strom 800DE को नवंबर 2022 में विदेशों में अनवील किया गया था।
इस बाइक एक नए 776cc इंजन का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नए 21 इंच के बड़े व्हील्स के साथ-साथ 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता। बाइक का वजन 230 किग्रा होगा और इसकी सीट की लंबाई 855 मिमी है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, राइडिंग मोड और स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस के लिए दो मोड मिलेंगे।