13 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ सुजुकी मोटरसाइकिल के लिए शानदार रहा सितंबर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 04:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल ने सितंबर में 97,936 यूनिट्स की बिक्री है, जिससे कंपनी को सालाना आधार पर 13 फीसदी की शानदार बढ़त हासिल हुई है। पिछले साल सितंबर में सुजुकी ने 86,750 यूनिट्स की सेल की थी। पिछले महीने सुजुकी ने घरेलू बाजार में 83,798 यूनिट बेची हैं, जो 2022 की समान अवधि में बिकीं 72,012 यूनिट की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात
सितंबर में सुजुकी मोटरसाइकिल ने 14,138 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया है, जो पिछले साल 14,738 यूनिट रही थीं।