CES 2024: Sony-Honda ने पेश की Afeela इलेक्ट्रिक कार

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 12:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 का आयोजन किया गया है। इस शो में Sony और Honda की जॉइन्ट वेंचर कंपनी Sony Honda Mobility ने संयुक्त रूप से Afeela इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। ज्वाइंट वेंचर कंपनी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने कार को पेश किया।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Afeela इलेक्ट्रिक कार में दो इलेक्ट्रिक मोटरें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ी गई हैं, जो 241 बीएचपी की पावर पैदा कर सकती हैं, यानी कार का कुल पावर आउटपुट 482 बीएचपी है। इन इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देने के लिए इसमें 91kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है। 


डिजाइन

PunjabKesari
Afeela EV में अपडेटेड फ्रंट बम्पर और डिजिटल डिस्प्ले में स्लीक हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा रियर बंपर और टेललाइट्स को भी अपडेट किया गया है। साथ ही अब इसकी लंबाई में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।


CES 2024 में सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने Afeela EV को प्रदर्शित करते हुए कहा कि यह सेडान कार PS5 कंट्रोलर द्वारा संचालित की जा सकती है। मिजुनो PS5 नियंत्रक के साथ EV को मंच पर चलाकर कार के सॉफ़्टवेयर का प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News