3 अप्रैल को रिलॉन्च होगी स्कोडा सुपर्ब, इतनी हो सकती है अनुमानित कीमत

Friday, Mar 29, 2024 - 02:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में स्कोडा सुपर्ब रिलॉन्च के लिए तैयार है। इसे 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसे सीबीयू के ज़रिए आयात किया जाएगा।

फीचर्स- 

इस सेडान को सिंगल टॉप-स्पेक लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में आयात किए जाने की उम्मीद है। जिसमें ADAS टेक्नीक और लेन-कीपिंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सहित नई सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इससे 210kph की स्पीड मिलेगी। इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।

पावरट्रेन- 

स्कोडा सुपर्ब बीएस 6 चरण II-अनुपालक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगा, जो 190hp और 320Nm देगी। इस सेडान को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से ज़ोड़ा जाएगा।  यह इंजन इसे 7.8 सेकंड में 0-100kph तक जाने में मदद करेगा।

कीमत- 

इसकी कीमत को लेकर उम्मीद है यह 43 लाख रुपये के आसपास की होगी और इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा।

Radhika

Advertising