Skoda ने भारत में बंद की Octavia, जानें इसके पीछे की वजह

Thursday, Apr 06, 2023 - 10:51 AM (IST)

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल 2023 से बीएस6 फेज-2 उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिसके चलते Skoda Auto India ने अपनी Octavia को बंद कर दिया है। नए नियमों के आ जाने और कम हो रही सेडान की मांग के चलते कंपनी को Skoda Octavia को बंद करना पड़ा है। नई पीढ़ी की Skoda Octavia को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। 


Skoda Auto India ने Octavia को अपने लाइनअप से हटा दिया है। ये कार अच्छी बिल्ड क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और लग्जरी इंटीरियर के लिए जानी जाती थी। इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 188 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  इसे 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था।


Skoda Superb भी हो सकती है डिस्कंटीन्यू

कहा जा रहा है कि कंपनी Skoda Superb को भी बंद कर सकती है। वैश्विक रूप से Skoda Superb अपने अंतिम पड़ाव पर है, इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत में बंद कर सकती है। कंपनी नई पीढ़ी की Superb को भारत में ला सकती है। 

Parminder Kaur

Advertising