बजट ईवी के लिए स्कोडा और महिंद्रा कर सकती है बातचीत
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 06:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क: VW ग्रुप वर्तमान में ID.1 नामक एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम कर रही है। उम्मीद है कि यह ब्रांड की ईवी की 'आईडी' रेंज में सबसे किफायती मॉडल होगा और आने वाले 5 सालों में यूरोप में सेल की अवेलेबल करवाई जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में पेश किए जाने वाले मॉडल में कई बदलाव किए जाएंगे। इंडिया में पेश होने वाला एडिशन MEB21G प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। स्कोडा इस प्लान को लीड और कार को सह-विकसित करने के लिए एक स्थानीय ब्रांड भी सहयोग कर सकती है। फिलहाल इस सौदे के संबंध में स्कोडा, वीडब्ल्यू या महिंद्रा की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।