ग्लोबल डेब्यू से पहले सामने आया नई स्कोडा कोडियक का स्केच
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 11:51 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Skoda अगले हफ्ते कोडियक एसयूवी को ग्लोबली अनवील करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इसके लिए स्केच शेयर किया है। सेकेंड जेनरेशन कोडियक 5- और 7-सीटर दोनों मॉडलों में उपलब्ध होगा। इसके इंटीरियर को लेकर भी पहले जानकारी सामने आ चुकी है। पहले सामने आए आंतरिक विवरणों के अनुसार नई कोडियाक में एचवीएसी सिस्टम, 3 नॉब्स, 12.9-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
नई स्कोडा कोडियाक पावरट्रेन स्कोडा कोडियाक को पेट्रोल, डीजल और PHEV पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें दो पेट्रोल इंजन पेश किए जाएंगे, एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर TSI इंजन और एक 204hp, 2.0-लीटर TSI जो चार-पहिया ड्राइव सिस्टम होगा। कंपनी का दावा है कि PHEV की केवल इलेक्ट्रिक रेंज 100 किमी से अधिक होगी।
वर्तमान में पेट्रोल इंजन के साथ भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल है और इसकी कीमत 38.5 लाख रुपये से 41.95 लाख रुपये है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन से है।