सेल्स रिर्पोट: Okinawa, Ola, Revolt  को पछाड़ एक बार फिर से हीरो इलेक्ट्रिक ने हासिल की टॉप पोज़िशन

Tuesday, Aug 02, 2022 - 05:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हाल ही में कुछ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स के आकड़े सामने आए हैं। जिसमें यह देखा गया है कि जुलाई 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक ने बढ़त हासिल करते हुए टॉप पोज़िशन हासिल की है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसकी सेल्स में गिरावट दर्ज की गई थी। कंपनी ने बताया जून 2022 में केवल 6,504 यूनिट्स ही सेल हुए थे,जबकि जुलाई में यह आकड़ा 8,786 यूनिट्स की सेल तक पहुंच गया है। आइए आगे जानते हैं कि सेल के मामले में अन्य इलेक्ट्रिक कंपनियों की सेल के मामले में परफॉर्मेंस कैसी रही-  

Okinawa 
सबसे पहले बात करतें हैं Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल की, तो कंपनी ने 17% की ग्रोथ दर्ज की है। यानि की जून में Okinawa के केवल 6,944 यूनिट्स ही बिक पाए थे लेकिन जुलाई में 8,093 यूनिट्स की सेल देखने को मिली है। लेकिन यदि जुलाई 2021 की सेल की बात करें तो केवल 2,580 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि इस साल जुलाई में  8,093 यूनिट्स की सेल देखने को मिली है।

Ola Electric 
Ola Electric की बात करें तो पिछले कुछ समय से इसकी सेल में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2022 में 5,886 यूनिट्स बेचे थे, जबकि जुलाई में यह सेल केवल 3,852 यूनिट्स तक ही सीमित रह गई।

Revolt 
सेल के मामले में Revolt का प्रदर्शन भी कुछ शानदार नहीं रहा। जुलाई में कंपनी ने केवल 2,316 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि जून में हुई सेल के मुकाबले में 4% कम है। लेकिन यदि इसकी तुलना जुलाई 2021 में हुई सेल के साथ की जाए तो Revolt ने साल-दर-साल बिक्री में 631% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

Ather Energy
एथर एनर्जी के ईवीस की सेल को लेकर कंपनी  का कहना है कि इस साल जुलाई में उन्होंने 1,279 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि जून में 3,829 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानि कि जून की तुलना में जुलाई में ग्रोथ की बजाय 67% की गिरावट दर्ज की है।

Akash sikarwar

Advertising