अपकमिंग फेस्टिव सीज़न में बढ़ सकती है लग्ज़री गाड़ियों की सेल
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 12:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्जरी कार निर्माताओं को अपकमिंग फेस्टिव सीज़न में सेल बढ़ने की उम्मीद है। कंपनियों को उम्मीद है कि इन गाड़ियों की डिमांड में इज़ाफा होगा। एक मीडिया कंपनी से बातचीत में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि, "इस साल त्योहारी सीजन चार महीने तक चलेगा और हम आशावादी हैं क्योंकि हमने ओणम से बहुत सकारात्मक शुरुआत की है।" वहीं लेक्सस सेल के मामले में 2022 के कंपेरिज़न में पहले ही आगे हैं।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में 97% की मजबूत वृद्धि के साथ 3,474 इकाइयों की रिटेल सेल हुई। उन्होंने कहा, "हमारी एसयूवी में 217% की बढ़ोतरी देखी है और त्योहारी सीजन के साथ, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह मांग और वृद्धि जारी रहेगी।" अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होने कहा कि कंपनी को ए4, ए6, क्यू3 और क्यू5 जैसे मॉडलों की मजबूत मांग दिख रही है।
उन्होंने कहा, कंपनी विकास की राह पर है और उम्मीद है कि साल का अंत उच्च दहाई अंक की वृद्धि के साथ होगा। कंपनियों को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीज़न लगभग 10 लाख पेसेंजर व्हीकल सेल होंगे।