Royal Enfield ने ट्रेडमार्क करवाया इंटरसेप्टर बियर 650 नाम

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में 'इंटरसेप्टर बियर 650' नेमटैग के लिए एक ट्रेडमार्क दर्ज करवाया है। इसके अलावा 650 सीसी प्लेटफार्म पर बेस्ड कुछ नए मॉडल्स के स्पाई शॉट सामने आए हैं। नए मॉडल्स में 650cc स्क्रैम्बलर शामिल है, जिसे लेकर उम्मीद है कि इसे नए इंटरसेप्टर बियर 650 नाम से पेश किया जा सकता है।

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन, एक गोल हेडलैंप, एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और शॉर्ट टेल सेक्शन के साथ एक फ्लैट सीट मिलेगी। इंटरसेप्टर के विपरीत, इसमें सिंगल एग्जॉस्ट मिलने की भी संभावना है। टेस्ट बाइक में वायरस्पोक व्हील्स के साथ डुअल पर्पज टायर्स भी देखे गए हैं।

अपकमिंग scrambler में 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा।  यह इंजन 46.4 बीएचपी @ 7,250 आरपीएम और 52.3 एनएम @ 5,650 आरपीएम जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जाता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News