Royal Enfield के लिए शानदार रहा जनवरी, कंपनी ने सेल किए 76,187 यूनिट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 10:14 AM (IST)

ऑटो डेस्क. चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता Royal Enfield के लिए जनवरी महीना शानदार रहा है। कंपनी ने इस महीने 76,187 यूनिट बेची हैं। वहीं पिछले साल जनवरी में उन्होंने 74,746 यूनिट सेल की थी। जनवरी 2024 में रॉयल एनफील्ड ने 70,556 यूनिट्स की बिक्री की और 5,631 यूनिट्स का निर्यात किया है। जनवरी 2023 में ब्रांड ने 67,702 यूनिट बेचीं और 7,044 यूनिट का निर्यात किया। इस प्रकार बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन निर्यात में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

PunjabKesari
रॉयल एनफील्ड ने 2023-24 में 7,00,829 यूनिट और 2022-23 में 6,10,520 यूनिट बेचीं। इस प्रकार बिक्री का आंकड़ा 15 प्रतिशत बढ़ गया है। निर्यात के संदर्भ में 25 प्रतिशत की कमी आई है, क्योंकि वे 2022-23 में 80,596 यूनिट से गिरकर 2023-24 में 60,417 यूनिट हो गया है।

PunjabKesari
इस पर रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा- पिछले कुछ महीने रॉयल एनफील्ड और दुनिया भर में मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए बहुत रोमांचक रहे हैं। हमारी हाल ही में लॉन्च की गई मोटरसाइकिलें सभी बाजारों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हमने नए साल की शानदार शुरुआत की है। हमें विश्वास है कि हम आने वाले महीनों में अपनी विकास गति को बरकरार रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News