रॉयल एनफील्ड के लिए शानदार रहा मार्च, कंपनी ने सेल किए 72,235 यूनिट्स
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 01:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड के लिए मार्च महीना बेहद शानदार रहा। कंपनी ने भारतीय बाजार में 72,235 यूनिट्स की बिक्री की। रॉयल एनफील्ड की सेल में कुल 7% की बढ़ोतरी हुई। वहीं साल 2022 के मार्च महीने में कंपनी ने 67,677 यूनिट्स की सेल की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि मार्च महीने में घरेलू बिक्री 59,884 इकाई रही और पिछले साल मार्च में यह 58,477 इकाई थी, जिसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रॉयल एनफील्ड ने कहा कि उसने 8,34,895 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड कुल बिक्री के साथ 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्त वर्ष 22 में कंपनी की बिक्री 6,02,268 यूनिट रही। वित्त वर्ष 2022 में 81,032 यूनिट की तुलना में निर्यात भी वित्त वर्ष 2023 में 1,00,055 यूनिट के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था, जो 23 प्रतिशत अधिक था।
बता दें रॉयल एनफील्ड 350 सीसी वाली बाइक्स की काफी डिमांड है, जिसे देखते हुए कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड अपने इस सेगमेंट के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी जल्द ही 350सीसी बाइक्स को लॉन्च कर सकती है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।