शुरू हुआ रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2023 का रजिस्ट्रेशन
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 05:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क. बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रॉयल एनफील्ड राइड मेनिया मोटोवर्स 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जो लोग गोवा के वागाटोर में 24 से 26 नवंबर के बीच हो रहे इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं वे https://www.royalenfield.com/in/en/rides/events/motovers/register/ पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इस इवेंट में मोटरसाइकलिंग के अलावा म्यूजिक, हैरिटेज और आर्ट का क्रेज भी देखने को मिलता है।
रॉयल एनफील्ड के फैंस 'द थम्प दैट बाइंड्स' के जश्न के लिए गोवा आए थे और तब से राइडर मेनिया रॉयल एनफील्ड राइडर्स का सबसे बड़ा जमावड़ा बन गया। पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स पेश किया, जो कि न्यू-एज पॉप कल्चर कैलेंडर इवेंट है। इस इवेंट में म्यूजिक और आर्ट सहित कई और चीजें भी देखने को मिलती हैं। 3 दिन के इस मेनिया मोटोवर्स में देश-दुनिया के राइडर हिस्सा लेते हैं।
बता दें इसमें एक इवेंट Moto Thrill है, जहां डर्ट ट्रैक, स्लाइड स्कूल, ट्रायल्स, कॉम्पिटिशन सहित और भी बहुत कुछ है। इसके बाद Moto Ville एक ऐसी जगह है, जहां बाइक कल्चर के बारे में पता चलेगा। Moto Sonic में मोटरसाइकिल और म्यूजिक साथ-साथ चलते दिखेंगे और आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। Moto Reel एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां राइडर या नॉन-राइडर एक साथ आते हैं और अपने जीवन में किए साहसिक कार्यों के साथ ही दिग्गजों की प्रेरणादायक कहानियां सुनते-सुनाते हैं। वहीं Moto Shop मोटरसाइकिल गियर और फैशन सब कुछ के लिए है।