अमेरिका में रॉयल एनफील्ड ने रिकॉल किए हिमालयन बाइक्स के 4,891 यूनिट्स
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:36 AM (IST)

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने अमेरिका में 2017 से 2021 के बीच बनाई गई 4,891 हिमालयन बाइक्स को रिकॉल किया है। इन बाइक्स में खराबी सामने आने के बाद इन्हें वापस बुलाया गया है। कंपनी ने बताया है कि मोटरसाइकिलों के एक निश्चित बैच के ब्रेक कैलिपर में जंग लगने के कारण ब्रेक न लगने की समस्या आ रही है। इन प्रभावित मॉडलों का निर्माण 1 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2021 के बीच किया गया था।
कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि यूएस में सड़क पर बर्फ को जमने से रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाले नमक के वजह से कुछ मोटरसाइकिलों के ब्रेक कैलिपर में जंग लगने की शिकायतें आ रही हैं। इससे ब्रेक फंक्शन में कमी या ब्रेक पूरी तरह खराब हो सकता है। रॉयल एनफील्ड प्रभावित बाइक्स के फ्रंट और रियर ब्रेक कैलीपर्स को बदलने के लिए स्वैच्छिक रिकॉल की घोषणा की है। कंपनी हिमालयन में ब्रेम्बो के ब्रेक कैलिपर और बाॅश के एबीएस का इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी का कहना है कि ब्रेक लगाते समय इस वजह से असामान्य आवाज आ सकती है। यह कैलीपर्स के पास जलने की गंध भी पैदा कर सकता है। उपयोगकर्ताओं को रॉयल एनफील्ड हिमालयन को मैन्युअल रूप से पुश करने में भी मुश्किल हो सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड