Royal Enfield ने भारतीय बाज़ार में मचाया तहलका, अगस्त में ही बेच डाले 62,236 यूनिट्स
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 02:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश में Royal Enfield Bullet 350 को लोगों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। जिसका अंदाजा इस साल हुई सेल से लगाया जा सकता है। कंपनी ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 53% की बढ़त हासिल की है। इसमें सबसे ज्यादा बुलेट 350cc के लिए डिमांड देखी गई है।
Royal Enfield बाइक्स की सेल की बात करें तो अगस्त 2022 में Bullet 350 के 62,236 यूनिट्स सेल हुए थे। जबकि अगस्त, 2021 में यह आकंड़ा 38,572 यूनिट्स का था। वही दूसरी ओर 350cc से ज्यादा पावर वाली बाइक्स की बिक्री में अगस्त में 8.07 %की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कंपनी के अनुसार Royal Enfield की बाइक्स की डिमांड न सिर्फ घरेलू बाजार में बढ़ी है, बल्कि विदेशों में इसके लिए भारी डिमांड देखी गई है। एक्सपोर्टस की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने 7,220 यूनिट्स को निर्यात किए थे। जबकि अगस्त 2021 में केवल 6,790 यूनिट्स ही विदेशों में निर्यात किए गए थे। वहीं, घरेलू बिक्री की बात करें तो अगस्त, 2022 में कुल 62,892 बाइक्स की बिक्री हुई थी। जोकि अगस्त 2021 की तुलना में 60.97 % ज्यादा है।