GST घटते ही Royal Enfield बनी ग्राहकों की पहली पसंद, कंपनी ने बेच डाली इतने लाख यूनिट्स
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: सितंबर 2025 का महीना रॉयल एनफील्ड के लिए बेहद सफल रहा। क्लासिक मोटरसाइकिल ब्रांड ने इस महीने अपनी बिक्री में शानदार उछाल दर्ज किया है। कंपनी ने न केवल साल-दर-साल (YoY), बल्कि महीने-दर-महीने (MoM) और तिमाही आधार पर भी मजबूत ग्रोथ दिखाई है। रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज में हाल ही में कीमतों में कटौती की गई थी, जबकि 440cc, 450cc और 650cc मॉडल्स में कीमतों का रुझान उलटा देखा गया।
सितंबर 2025 की बिक्री के आंकड़े
सितंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 1,13,573 यूनिट्स रही, जो सितंबर 2024 की 79,326 यूनिट्स की तुलना में 43.17% की प्रभावशाली बढ़त है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही Classic 350, जिसकी 40,449 यूनिट्स बिकीं — यानी 22.33% की सालाना वृद्धि। इसके बाद Bullet 350 का स्थान रहा, जिसने 25,915 यूनिट्स की बिक्री के साथ 100.88% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। कंपनी की कुल बिक्री में Classic 350 का योगदान 35.61%, जबकि Bullet 350 का हिस्सा 22.82% रहा।
क्लासिक 350 की लोकप्रियता
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है। यह J-प्लैटफॉर्म पर आधारित रेट्रो-स्टाइल बाइक है, जो पुराने आकर्षक लुक के साथ आधुनिक फीचर्स प्रदान करती है। इसकी दमदार आवाज़, क्लासिक डिजाइन और मजबूत रोड प्रेज़ेंस इसे भारतीय उपभोक्ताओं के बीच खास बनाते हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसकी भारी मांग बनी हुई है।
कंपनी की बढ़ती रेंज
पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेंज को 350cc से 650cc सेगमेंट तक काफी बढ़ाया है। कंपनी की सबसे किफायती बाइक Hunter 350 है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.37 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Classic 350, जिसकी कीमत लगभग ₹1.82 लाख (एक्स-शोरूम) है, 2025 में भी रॉयल एनफील्ड की नंबर-वन सेलिंग बाइक बनी हुई है।
