30 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगी Royal Enfield Bullet 350

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 09:34 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Royal Enfield कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। कंपनी अपनी Bullet 350 को नए अवतार में लेकर आ रही है। यह बाइक 30 अगस्त को भारतीय मार्केट में दस्तक देगी। Royal Enfield Bullet 350 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। 


प्लेटफॉर्म और इंजन

PunjabKesari
Royal Enfield Bullet 350 जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल पहले से ही Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 पर किया जा रहा है। वहीं इसमें 349cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। 


लुक और फीचर्स

PunjabKesari
Royal Enfield Bullet 350 में सर्कुलर हेडलैंप, नए टेललैंप, राउंड रियर व्यू मिरर, ज्यादा लंबा हैंडलबार और सिंगल सीट सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें बेहतर स्पीडोमीटर पॉड के साथ ही एक छोटा सा पॉड भी मिल सकता है। इसके अलावा बुलेट 350 में नया फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सहित बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News