Rolls-Royce ने 117 सालों के सफर में रचा इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 11:24 AM (IST)

ऑटो  डेस्क: लग्ज़री वाहन निर्माता कंपनी  Rolls-Royce को साल 1906 में स्थापित किया गया। कंपनी ने तब से लेकर अब तक इस 117 साल के इस लंबे सफर में 2021 में सबसे ज़्यादा कार्स सेल करके इतिहास रचा है। इस लग्ज़री कार निर्माता ने 2021 में ग्लोबली कुल 5,586 कारें सेल की थी जोकि 2020 में सेल के मुकाबले ज़्यादा थीं।

आपको बता दें कि भारत में Rolls-Royce के 5 प्रोडक्टस- Wraith, Ghost, Phantom, Dawn और Cullinan SUV सेल के अवेलेबल हैं। कंपनी के अनुसार ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में कई सारे उतार- चढ़ाव के बावजूद इसकी सेल्स स्थिर रही। इसी के साथ एशिया पैसिफिक के रीजनल सेल्स मैनेजर, सांगवूक ली ने कहा, "अब हम ब्रांड में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी के साथ रिबाउंड के सकारात्मक संकेत देख रहे हैं।"

PunjabKesari

फिलहाल कंपनी द्वारा प्रत्येक कार की सेल को लेकर कोई स्पेशल आंकड़े तो जारी नही किए हैं, लेकिन इतना ज़रुर कहा जा सकता है कि सबसे ज़्याद बिक्री रॉल्स रॉयस के लेटेस्ट सेडान Ghost को लेकर दर्ज की गई है। जबकि विदेशी मार्केट में ghost black की ज़्यादा सेल देखी गई है। इसके अलावा भी Phantom और Cullinan के लिए भारी बुकिंग्स दर्ज की गई हैं और कंपनी द्वारा इन आर्डस को पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रॉल्स-रॉयस ने हाल ही में अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार - specter के लिए ऑन-रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News