Renault भारत में लॉन्च कर सकती है हाइब्रिड गाड़ियां
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 03:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क: फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉ का पिछले काफी समय से भारतीय बाज़ार में बोलबाला है। क्विड और डस्टर कंपनी के कुछ पापुलर मॉडल हैं, लेकिन कंपनी ने डस्टर को बंद कर दिया है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि रेनॉ जल्द ही भारत में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगा। इसके अलावा कंपनी का प्लान आने वाले समय में हाइब्रिड व्हीकल लॉन्च करने का भी है।
एक मीडिया रिर्पोट के मुताबिक कंपनी वर्तमान में मल्टी-पावरट्रेन रणनीति पर काम कर रही है। निर्माता अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए मजबूत हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारें पेश करेगी।
रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिलपल्ले ने बताया कि, "हमारे पास पेट्रोल (प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन) हैं, हमारे पास ईवी की एक श्रृंखला होगी, और पहली ईवी 2024 या 2025 तक आ सकती है। हमारे उत्पाद इथेनॉल हैं -तैयार, यहां तक कि ई100 ईंधन पर भी चलने में सक्षम, और फिर हमारे पास भारतीय बाजार के लिए प्लग-इन हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड होंगे।"