करोड़ों की गाड़ी के मालिक बने पर्पल स्टाइल लैब्स के फाउंडर

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 10:32 AM (IST)

ऑटो डेस्क. पर्पल स्टाइल लैब्स के फाउंडर अभिषेक मोंटी अग्रवाल के पास कई लग्जरी कारें हैं। अब हाल ही में अभिषेक ने अपने इस कार कलेक्शन में नई गाड़ी Mclaren Artura को शामिल किया है। इस कार की कीमत 5.09 करोड़ रुपये से शुरू होती है। अभिषेक ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत 6.04 करोड़ रुपये है, जो फ्लक्स ग्रीन रंग में है। अभिषेक ने कार के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

Mclaren Artura में 3.0-लीटर वी6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन तथा लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 671 बीएचपी की पावर और 720 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0- 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। Mclaren Artura 330 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है। 

PunjabKesari


डायमेंशन और मोड्स

Mclaren Artura की लंबाई 4539 मिमी, चौड़ाई 2080 मिमी, ऊंचाई 1193 मिमी तथा व्हीलबेस 2640 मिमी है। इसमें 66 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस कार को कार्बन फाइबर एमसीएलए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसका वजन सिर्फ 1489 किलोग्राम है। Mclaren Artura में चार ड्राइविंग मोड्स - ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News