भारत में Volkswagen Tiguan के प्रोडक्शन का काम हुआ शुरू

Thursday, Nov 25, 2021 - 03:54 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: Volkswagen ने भारत में आज से Tiguan के प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। कंपनी इसके प्रोडक्शन का काम औरंगाबाद के प्लांट में कर रही है। इस कार को 7 दिसबंर को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा।

Volkswagen ने इस एसयूवी को MQB प्लेटफार्म पर तैयार किया है। अगर बात करें इसके डिज़ाइन की तो इसे एक नए डिज़ाइन में पेश किया जाएगा। जिसमें इसके एक्सटीरियर में री-डिजाइन फ्रंट ग्रिल, LED मैट्रिक्स हेडलैंप, LED DRL के साथ-साथ अपडेटेड बम्पर हाउसिंग और ट्राएंगुलर फॉग लैंप दिए जाएंगे।

 इसके अलावा इंटीरियर भी कई शानदार फीचर्स जैसे ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट, वियना लेदर सीट्स, 30 शेड्स एम्बिएंट लाइटिंग से लैस होने वाला है। इन फीचर्स के अलावा Volkswagen Tiguan में 6-एयरबैग्स, एक ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, ASR, EDL, ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan में TSI टेक्नीक वाले 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन साथ पेश किया जाएगा और 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला अपकमिंग Jeep Compass Facelift, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी कारों से होगा। 

Piyush Sharma

Advertising