भारत में शुरु हुआ कोडिएक फेसलिफ्ट के प्रोडक्शन का काम,जल्द ही होगी लॉन्च

Monday, Dec 13, 2021 - 02:55 PM (IST)

ऑटो  डेस्क : स्कोडा ने भारत में अपडेटेड  Kodiaq के प्रोड्क्शन का काम शुरु कर दिया है। इस फेसलिफ्ट को अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। यह एक अपडेटेड फेसलिफ्ट होगा जिसमें - संशोधित स्टाइलिंग ऐलिमेंट्स, एक नया BS6 कंप्लेंट पेट्रोल इंजन शामिल किया जाएगा।

बात करें इसके अपडेटेड एक्सटीरियर की तो इसमें संशोधित हेडलैंप्स, नया ब्लैक-आउट बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसके साइड-प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ओआरवीएम और रियर में स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। इसके इंटीरियर में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड पर एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम इंसर्ट, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन को शामिल किया गया है।

मकैनिकली अपडेट देते हुए कोडिएक फेसलिफ्ट के 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन को 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया है, जो 187bhp और 320Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस नए पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Piyush Sharma

Advertising