सामने आई Toyota Urban Cruiser Hyryder के सभी वेरिएंट्स कीमतें, जानिए कौन से वेरिएंट की कितनी है कीमत

Thursday, Sep 29, 2022 - 10:43 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने हाल ही में Urban Cruiser Hyryder के Hybrid वेरिएंट्स की कीमतो की घोषणा की थी। जिसके बाद अब कंपनी ने Hyryder की पूरी रेंज ( non- hybrid versions) के लिए कीमतों की ऐलान कर दिया है। बता दें कि टोयोटा की शुरूआती कीमत 10.48 लाख रुपए है। आइए जानते हैं टोयोटा Urban Cruiser Hyryder की पूरी रेंज की कीमतो के बारे में –

 

प्राइज़ डिटेल्स-
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमतें इस प्रकार हैं।  

Trims

Mild-hybrid MT

Mild-hybrid AT

Mild-hybrid AWD

Strong-hybrideCVT

E

Rs.10.48 Lakh

-

-

 

S

Rs. 12.28 Lakh

Rs.13.48 Lakh

-

Rs. 15.11 Lakh

G

Rs. 14.34 Lakh

Rs.15.34 Lakh

-

Rs. 17.49 Lakh

V

Rs. 15.89 Lakh

Rs.17.09 Lakh

Rs. 17.19 Lakh

Rs.18.99 Lakh

इंजन और पावर डिटेल्स
2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder के पेट्रोल वर्जन में मौजूदा ब्रेज़ा और अर्टिगा के समान 1.5 लीटर, K15C इंजन दिया गया है।  यह इंजन 100 bhp की पावर और 135 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके अलावा हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया है। इसी के साथ Urabn Cruiser Hyryder में एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive भी शामिल किया गया है। 

इंटीरियर और फीचर्स
बात इंटीरियर की करें तो Toyota Hyryder में डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है। इतना ही नही इसका इंटीरियर कई सारे फीचर्स जैसे-ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ हेड-अप डिस्प्ले आदि से लैस है।

मिलेंगे कई सारे सेफ्टी फीचर्स-

सेफ्टी के लिए Hyryder में- 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल को शामिल किया गया है।

इनसे होगा मुकाबला-
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा। जिसके चलते यह पहले से इस सेगमेंट में मौजूद Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun और 2022 ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी।

<>

Radhika

Advertising