लॉन्च से पहले लीक हुई नई विटारा की प्राइज़ लिस्ट, 20,000 के पार पहुंचा सेल्स का आंकड़ा

Saturday, Jul 30, 2022 - 10:26 AM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने इस महीने की शुरूआत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी को भारत में पेश किया था। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले कीमतें लीक हुई हैं। सामने आई कुछ रिर्पोट्स के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत 9.5 लाख रुपए होगी,जबकि वेरिएंट वाइज़ डिटेल इस प्रकार है-

Variant (manual)

Price

Variant (automatic)

Price

Sigma

9.50 लाख रुपए

-

 

Delta

11.00 लाख रुपए

Delta

12.50 लाख रुपए

Zeta

12.00 लाख रुपए

Zeta

13.50 लाख रुपए

Alpha

13.50 लाख रुपए

Alpha

15.00 लाख रुपए

Alpha AWD

15.50 लाख रुपए

-

 

यह कीमतें माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के लिए पेश की गई हैं। जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमतें इस प्रकार हैं-

Variant

Price

Zeta+

17 लाख रुपए

Alpha+

18 लाख रुपए

 

कंपनी ने नई विटारा की ऑफिशियल लॉन्च से पहले 11 जुलाई को बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। जिसका टोकन अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया था। कार निर्माता द्वारा अब तक इस नई मिड-साइज़ एसयूवी के लिए 20,000 से ज़्यादा की बुकिंग हासिल कर ली है।

 

Akash sikarwar

Advertising