25 जनवरी को ग्लोबल डेब्यू करेगी पोर्शे मैकन ईवी, कंपनी ने जारी किया टीज़र

Wednesday, Jan 17, 2024 - 06:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पोर्श 25 जनवरी को Macan EV को अनवील करने वाली है। यह ग्लोबल डेब्यू सिंगापुर में होगा। निर्माता ने इसके लिए टीज़र शेयर किया है। टीज़र में इसकी टेल लाइट्स की झलक मिलती है। पिछले काफी समय से इसके लिए टेस्टिंग की जा रही है। ग्लोबल डेब्यू से पहले Macan EV के बारे में कोई अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है। यह पोर्श की ओर से दूसरी पूर्ण-इलेक्ट्रिक कार होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे आईसीई एडिशन के साथ भी बेचा जाएगा।  

पोर्शे मैकन ईवी को वीडब्ल्यू ग्रुप के पीपीई आर्किटेक्चर पर आधारित किया जाएगा, जिसे वह ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के साथ साझा करता है। मैकन ईवी को अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाएगा, टॉप-स्पेक ट्रिम में 600 बीएचपी से अधिक होने की उम्मीद है।

हाल ही में एक अनौपचारिक टेस्टिंग से पता चला है कि टॉप-स्पेक Macan EV से लगभग 482 किमी की वास्तविक रेंज मिल सकती है, जबकि बेस-स्पेक वेरिएंट से सिंगल चार्ज पर 520 किमी रेंज हासिल हो सकती है। पोर्श मैकन ईवी के सभी वेरिएंट 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ 100 kWh बैटरी पैक के साथ आएंगे।

 

Radhika

Advertising