Polestones 01 एसयूवी हुई पेश, एडवेंचर के शौकीन करवा सकते हैं कस्टमाइज

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 10:58 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Polestones Automobiles ने अपनी Polestones 01 एसयूवी का खुलासा कर दिया है। इस कार को महिंद्रा की कंपनी Pininfarina  ने डिजाइन किया है। इसे परिवार के साथ पिकनिक पर जाने और एडवेंचर चाहने वालों के लिए कस्टमाइज किया गया है। इस कार में पीछे की तरफ छोटी रसोई दी गई है, जिसमें इंडक्शन कुकर, पानी की मशीन, स्टोरेज के साथ खाना बनाने की जगह भी दी गई है। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

Polestones 01 में 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 469bhp की पावर और 740Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 56kWh लिथियम-आयन सेल्फ-चार्जिंग बैटरी पैक दिया है। यह कार 5.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Polestones 01 EV मोड पर 235 किलोमीटर की रेंज देती है।

PunjabKesari


केबिन में मिलता है सिनेमाघर जैसा माहौल

Polestones 01 के केबिन में 6 और 7 सीटों का विकल्प मिलता है, जिसमें एयरलाइन-स्टाइल की रिक्लाइनिंग सीट्स दी गई हैं। इसके 7-सीटर मॉडल में सीटों की दूसरी और तीसरी पंक्ति को किंग-साइज बेड में मोड़ने की सुविधा है। इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलती है, जो छत के पैनल से पहली पंक्ति के बैकरेस्ट के ऊपर-नीचे की ओर स्लाइड करती है। पूरी तरह से झुकने के बाद यह स्क्रीन सिनेमाघर जैसा अनुभव प्रदान करती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur