सामने आई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की तस्वीरें

Thursday, Apr 06, 2023 - 12:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Kia Sonet ने 2020 में ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया था। अब जानकारी सामने आई है कि किआ सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है, जिसका खुलासा स्पॉई शॉट्स से हुआ है।

एक्सटीरियर-

स्पॉई शाट्स में सामने आई किआ सॉनेट पूरी तरह से कवर थी। हालांकि इस  दौरान इसके डिजाइन से अनुमान लगाया जा सकता है कि फ्रंट में पियानो ब्लैक में एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, नया बंपर, बड़े फॉग लैंप हाउसिंग, अलॉय व्हील दिए जाएंगे।

फीचर्स-

वही सॉनेट के इंटीरियर को बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ, अपहोल्स्ट्री शेड्स और ट्रिम्स और कुछ मामूली बदलावों के साथ पेश किए जाने का अनुमान है।  

पावरट्रेन-

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) नियमों को पूरा करने के लिए पावरट्रेन अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा सेल्टोस को आने वाले महीनों में मिडलाइफ अपडेट से गुजरना होगा, इसके बाद साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में फेसलिफ्टेड सॉनेट की बाजार में शुरुआत की जाने की संभावना है।

 

Radhika

Advertising