ओला ने मई में की 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री

Friday, Jun 02, 2023 - 11:42 AM (IST)

ऑटो डेस्क. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है। कंपनी के लिए मई महीना शानदार रहा। इस महीने 35,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। सालाना आधार पर कंपनी ने 300 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इसी के साथ ओला ने 30 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी भी हासिल की है।


ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा- 'ग्राहक संतुष्टि के लिए एक दृढ़ समर्पण के साथ हमने जून से शुरू होने वाले अपने उत्पाद की कीमतों में मामूली वृद्धि की है। सरकार में महत्वपूर्ण कमी के बावजूद सब्सिडी ओला एस1 को भारत में सर्वश्रेष्ठ ईवी प्रस्ताव बनाती है। ओला इलेक्ट्रिक देश में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने और लोगों के यात्रा करने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के अपने मिशन में दृढ़ है।'


बता दें ओला ने अपने सभी प्रोडक्ट्स में 15 हजार रुपये की वृद्धि की है। एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है। वहीं S1 (3KWh) अब 1,29,999 रुपये और S1 Air(3KWh) 1,09,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Parminder Kaur

Advertising