ओला स्कूटर्स डिलीवरी के लिए रेडी,भाविष अग्रवाल ने ट्ववीट कर दी जानकारी

Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क:आखिरकार Ola अपने Electric स्कूटर एस1 और एस1 प्रो  की डिलीवरी के लिए तैयार है। इसकी जानकारी ओला कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा, "गाड़ी निकल चुकी"। जिससे यह स्पष्ट होता है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का पहला बैच डिलीवरी के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले ओला अपने ई-स्कूटर के लिए लगभग 30,000 टेस्ट राइड करवा चुका है।

ग्राहकों को S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते बीते दिनों लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कंपनी से सवाल लगातार डिलीवरी को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे। भारत में इस स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और सितंबर में इसके लिए बुकिंग विंडो ओपन की थी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट्स- S1 और S1 Pro में पेश किया गया है। जिसमें S1 वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए है और S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है। इसी के साथ इन स्कूटर्स पर राज्य के हिसाब से सबसिडी भी अवेलेबल है।

कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स को काफी सारे फीचर्स के साथ पेश किया है। इस स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी भविष्य में पैरेंटल कंट्रोल और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स को शामिल कर सकती है। इस ई-स्कूटर को हाइपरचार्जर से केवल 18 मिनट में 0 से 50%तक चार्ज किया जा सकता है।

Piyush Sharma

Advertising