फिर से टूटा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन, ग्राहक ने ट्वीट कर दी जानकारी

Tuesday, Jan 24, 2023 - 04:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Ola Electric के स्कूटर्स को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है,लेकिन ग्राहकों द्वारा इस स्कूटर को लेकर कई तरह की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में सामने आई है, जिसमें इस स्कूटर का फ्रंट सस्पेंशन टूटा हुआ नज़र आ रहा है। इसकी जानकारी समकित परमार नाम के व्यक्ति द्वारा ट्वीटर पर दी गई है।

ट्वीट के मुताबिक, उनकी पत्नी लगभग 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर रही थी, तभी सामने का पहिया सस्पेंशन से टूट गया, जिसकी वजह से सवार सामने दूर जा गिरा। जानकारी के लिए बता दें कि Ola S1 और S1 Pro में फ्रंट में सिंगल फोर्क सस्पेंशन दिया गया हैं, जबकि 2022 में लॉन्च किए S1 Air  में एक पारंपरिक टेलीस्कोपिक (ट्विन) फोर्क यूनिट दिया है।

 

 

Radhika

Advertising