भारत सरकार ने फेम 2 योजना के तहत सब्सिडी में की कमी, Okaya EV ने बढ़ाई इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें

Sunday, Jun 04, 2023 - 11:28 AM (IST)

ऑटो डेस्क. फेम 2 योजना के तहत भारत सरकार ने सब्सिडी में कमी कर दी है, जिसके बाद Okaya EV ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने Okaya Faast F4, Faast F3, Faast F2B और Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है।


Okaya EV ने अपने बयान में कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सरकारी सब्सिडी में कटौती के साथ तालमेल बिठाने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी थी। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, Okaya Faast F4 की कीमत अब 1,13,999 रुपये से बढ़कर 1,39,951 रुपये हो गई है। जबकि Faast F3 की कीमत अब 1,04,999 रुपये से बढ़कर 129,948 रुपये हो गई है। Faast F2B की कीमत अब 1,10,745 रुपये है जो पहले 94,999 रुपये थी और Faast F2T की कीमत 91,999 रुपये से बढ़कर 1,07,903 रुपये हो गई है।


सब्सिडी में कितनी हुई कटौती

कंपनी ने कहा है कि Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को पहले 66,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। हालांकि सब्सिडी में कटौती के कारण, स्कूटर के लिए नई सब्सिडी राशि अधिकतम 22,500 रुयये तय की गई है, जिसने निर्माता को कीमतों को तय करने की रणनीति को प्रभावित किया है।

Parminder Kaur

Advertising