अब अपनी पसंद के कलर में कस्टमाइज़ करवा सकेंगे ओला ई-स्कूटर्स को, कंपनी ने दी जानकारी

Monday, Nov 22, 2021 - 04:41 PM (IST)

 ऑटो डेस्क: भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लॉन्चिंग काफी सक्सेसफुल रही है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बहुत जल्द कंपनी द्वारा इन स्कूटर्स की डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी।

ओला ने हाल ही में अपने ई- स्कूटर्स को लेकर कुछ जानकारी साझा की है। इस जानकारी का खुलासा कंपनी के संस्थापक और CEO Bhavish Aggarwal ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ग्राहकों की इच्छानुसार कस्टम पेंट फिनिश में उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है। इसकी शुरुआत कब की जाएगी इसके बारे में उन्होंने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

आपको यह बता दें कि ओला ने इसी साल अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola s1 pro को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा भी की है कि उन्होंने भारत में नीदरलैंड दूतावास को 9 Ola s1 pro स्कूटर्स डिलीवर किए हैं।

इसके अलावा कंपनी इन्हें एक ‘डच ओरांजे’ नाम के अलग कलर ऑप्शन में भी पेश करेगी। आने वाले कुछ हफ्तों में ओला के ई-स्कूटर्स की डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी। अगर बात करें कीमत की तो कंपनी ने Ola S1 की कीमत 99,999 रूपये और Ola s1 pro की कीमत 1,29,999 रूपये रखी है।

Piyush Sharma

Advertising