नोएडा के व्यक्ति को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया 25,500 रुपए का जुर्माना
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 06:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों पर खतरनाक स्टंट करने के वीडियोज़ सामने आlते रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी कार के दरवाजे पर बैठकर खिड़की से बाहर बैठा हुआ है। यह घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई।
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की Hyundai Elite i20 में एक युवक कार के दरवाजे पर बैठा हुआ है और उसके शीशे नीचे कर दिए गए हैं। सामने आए वीडियो मे कार की नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रही है।
अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को 25,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले भी एक घटना सामने आई थी, जहां होली के जश्न के बाद नोएडा के एक हुंडई वेन्यू के मालिक पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के लिए 23,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।