डीजल वाहनों पर लग सकता है 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में डीजल इंजन वाहनों को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है। 

PunjabKesari
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में डीजल इंजन वाले वाहनों पर लगने वाली जीएसटी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। इसके लिए उन्होंने एक पत्र तैयार किया है, जिसे वह केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को दे सकते हैं।

PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री दिल्ली में आयोजित सियाम के एक कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर हो रहा है। मैंने पिछले आठ-10 दिन से एक पत्र तैयार किया हुआ है जिसे मैं आज शाम को वित्त मंत्री को दूंगा, जिसमें यह लिखा है कि आने वाले समय में डीजल से जो भी इंजन चलाते हैं उसके ऊपर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाई जाए, जिससे जल्द ही इसका ट्रांसफॉर्मेशन हो पाए।


केंद्रीय मंत्री ने वाहन निर्माताओं से भी अनुरोध किया कि वह पेट्रोल और डीजल की जगह वैकल्पिक ईंधन के साथ ही इलेक्ट्रिक और अन्य तकनीक वाले वाहनों को देश में ज्यादा से ज्यादा लाएं, जिससे प्रदूषण कम हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News