टेस्ला ने अनवील किया मॉडल 3 का नया वर्जन, सिंगल चार्ज पर देगा 713 किलोमीटर की रेंज
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 01:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। हाल ही में कंपनी ने टेस्ला मॉडल 3 के नए वर्जन को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को पहले से ज्यादा लंबी रेंज के साथ ऑफर किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
पावरट्रेन
टेस्ला मॉडल 3 के एंट्री-लेवल वेरिएंट सिंगल चार्ज में 606 किलोमीटर की रेंज देगा। जबकि इसके पुराने मॉडल की रेंज नए वर्जन से 50 किलोमीटर कम थी। यह 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। लंबी रेंज वेरिएंट सिंगल चार्ज में 713 किलोमीटर की रेंज देगा, जो पुराने मॉडल की 675 किलोमीटर रेंज से अधिक है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकेंड लेगी।
फीचर्स
टेस्ला मॉडल 3 के नए वर्जन में पहले से ज्यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर, अपग्रेडिड सस्पेंशन, नई हेडलाइट्स, बेहतर फ्रंट लुक और पिछली सीट के यात्रियों के लिए अलग से डिस्प्ले को दिया गया है।
बता दें जानकारी के अनुसार टेस्ला मॉडल 3 के नए वर्जन को पहले चीन, यूरोप, मिडल ईस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में उपलब्ध होगा। इसके बाद अन्य बाजारों में भी इसे उपलब्ध करवाया जा सकता है।