नई टेक्नॉलाजी और एडवांस फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Tucson,जानिए कितनी होगी कीमत

Wednesday, Aug 10, 2022 - 01:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क: साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई ने भारत में अपनी नई दमदार एसयूवी Tucson को लॉन्च को लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरूआती कीमत 27.7 लाख रुपए बताई गई है। कंपनी ने इस 4 जेनरेशन मॉडल को 2 ट्रिम्स-प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया है। हुंडई का यह नया मॉडल कई सारे एडवांस फीचर्स और नई टेक्नॉलाजी से लैस होने वाला है।

2022 Hyundai Tucson : लुक्स और डिज़ाइनिंग-

नई हुंडई ट्यूसॉन के एक्सटीरियर को एक अपडेटेड सर्पोटी डिजाइन में पेश किया गया है। फ्रंट की बात करें तो इसमे एक बड़ी डार्क क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड LED DRLS शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसे अट्रैक्टिव और स्पोर्टी लुक को कंपलीट करने के लिए 18 इंच के डुअल –टोन अलॉय व्हील्स , टी शेप्ड LED टेललाइट्स (जोकि LED लाइटबार से  जुड़े हुए हैं) को शामिल किया गया है। वहीं इसकी रियर प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए इसमें डॉयमंड पैट्रन फिनिश के साथ सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

 

2022 Hyundai Tucson: इंटीरियर

बात इंटीरियर की करें तो इसमें भी कई सारे शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक गियर लीवर को शामिल किया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो नई ट्यूसॉन का इंटीरियर – डुअल-टोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, पैनोरोमिक स्नरूफ, 64 कलर लाइट एंबिएंट,360 डिग्री कैमरा, 60+ क्नेक्टिड कार फीचर्स आदि से लैस होने वाला है।

2022 Hyundai Tucson: इंजन ऑप्शन-

2022 Hyundai Tucson में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया गया है। जिसमें पेट्रोल इंजन 156hp की पावर पर 192 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। और इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर इसमें 2.0 लीटर डीज़ल इंजन भी शामिल किया गया है,जो कि 186hp की पावर पर 416 Nm टॉर्क पैदा कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए डीज़ल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।

3 ड्राइविंग मोड्स किए गए हैं शामिल-

नई ट्यूसॉन में ढेर सारे फीचर्स के अलावा 3 ड्राइविंग मोड्स – Snow, Mud, Sand भी शामिल किए हैं,जोकि केवल टॉप डीजल वेरिएंट में ही अवेलेबल होंगे।

Level 2 ADAS टेक्नॉलाजी से होगी लैस-

2022 ट्यूसॉन, हुंडई की भारत में पहली ऐसी कार होगी, जोकि में ADAS तकनीक से लैस होगी। जिसमें  ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसी सुविधाओं कई सुविधाएं शामिल होगी।  इसके अलावा सेफ्टी का  ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक शामिल किए गए हैं।

2022 Hyundai Tucson: राइवल्स-

2022 ट्यूसॉन का मुकाबला Jeep compss, Citroen C5 Aircross, Volkswagen और Tata Harrier, MG Hector, Mahindra XUV700 के उच्च वेरिएंट से  होगा।

 

Akash sikarwar

Advertising