नई Suzuki S-Cross जल्द होगी यूरोप में लॉन्च, जानिए भारत में लॉन्चिंग का क्या है प्लान

Friday, Nov 26, 2021 - 08:24 PM (IST)

ऑटो न्यूज़: Suzuki अपनी नई S-Cross को यूरोपीय बाज़ार में पेश कर रही है। कंपनी ने इस नई S-Cross में नया डिज़ाइन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नीक, कई सारे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा यह कार दो वैरिएंट- मोशन व अल्ट्रा और 6 कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगी। अनुमान है कि आने वाले समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
 
बात करें इसके नए डिज़ाइन की तो इसमें न्यूली डिज़ाइन ग्रिल और मोटा क्रोम बार दिया गया है, जो कि दोनों तरफ हेडलाइट्स से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा फ्रंट में ट्रिपल बीम हेडलाइट, उठा हुआ बोनट, रीडिज़ाइन फ्रंट बम्पर व नई फॉग लाइट दी गई हैं। इसके रियर में रीडिज़ाइन LED टेललाइट, सेंटर में क्रोम बार, सुजुकी का लोगो और नया रियर बम्पर दिया गया है।


सुज़ुकी S-Cross में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 127 bhp की पॉवर जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 48 वाल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। 

इस नई S-cross  में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड के साथ, हीटेड फ्रंट सीट, कीलेस एंट्री, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस होने वाली है। इसके साथ ही पेसेंजर सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए इसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, पार्किंग सेंसर व ट्रैफिक साइन रिकोग्निशन जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

नई सुज़ुकी S-cross की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटे की है। जबकि यह कार 9.5 सेकंड में ही यह 0 - 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6- स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।

Piyush Sharma

Advertising