CNG वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है न्यू जेनरेशन Alto K10

Friday, Aug 19, 2022 - 04:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Maruti ने भारतीय बाज़ार में अपनी न्यू जेनरेशन ऑल्टो के10 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.84 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने फिलहाल इसे पेट्रोल इंजन में पेश किया है। लेकिन अब इसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति इसे सीएनजी वेरिएंट ऑप्शन में भी पेश करने वाली है।

ऑल्टो के10 में सेलेरियो के समान 1.0 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 56.7 पीएस की पावर और 82 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही कंपनी यह दावा कर रही है कि इसका इंजन 24.90 kmpl की माइलेज देता है।

नई ऑल्टो के10 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें नया सीएनजी ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर, सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट से होगा।  

 

Akash sikarwar

Advertising