महंगी हो सकती है नई ऑल्टो के10, जानिए क्या हो सकती है नई कीमत

Wednesday, Aug 17, 2022 - 02:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: नई Alto K10 इंडियन मार्केट में 18 अगस्त को एंट्री करने वाली है। जिसका ग्राहकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। जिसके चलते कंपनी ने ग्राहकों की जिज्ञासा को शांत करने के लिए इसमें दिए गए कुछ फीचर्स की डिटेल्स को भी साझा किया था। अब हाल ही में देखा गया है कि  लॉन्चिंग से पहले ही यह कार एरिना डीलरशिप्स पर पहुंचनी शुरू हो गई है। ग्राहक इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक भी कर सकते हैं।

अपडेट्स की बात करें तो इंटीरियर की तुलना में इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। अपडेट्स के अलावा कीमत की बात करें तो नई ऑल्टो की कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान समय में ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख से लेकर 5.03 लाख तक जाती है। जबकि नई Alto K10 की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 4.50 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक की हो सकती है। 

 

Akash sikarwar

Advertising